
SCO समिट में भड़के राजनाथ सिंह, पहलगाम हमले का जिक्र न होने पर घोषणा-पत्र पर साइन करने से किया इनकार
चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट के दौरान भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने घोषणा-पत्र में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र न होने पर दस्तखत करने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान का नाम लिए बिना राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ देश आतंकवाद के गढ़ बन चुके हैं, लेकिन अब ये बच नहीं पाएंगे। भारत ने यह स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद पर चुप्पी किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है, चाहे वह चीन की ओर से हो या किसी और देश की तरफ से।

CATEGORIES विदेश