July 11, 2025, Friday, 9:58 pm

ताज़ा ख़बर

ताज़ा ख़बर

PoK में पाकिस्तान फिर से बना रहा आतंकी कैंप: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने किए थे तबाह, इस बार हाई-टेक तकनीक से लैस कर रहा है

PoK में पाकिस्तान फिर से बना रहा आतंकी कैंप: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने किए थे तबाह, इस बार हाई-टेक तकनीक से लैस कर रहा है

भारत के खुफिया सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान-आधीन कश्मीर (PoK) में फिर से आतंकवादी प्रशिक्षण कैंप और लॉन्चपैड बनाए जा रहे हैं — ये वही इलाक़े हैं जिन्हें मई में भारत की “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान ध्वस्त किया गया था। पाकिस्तानी सेना और ISI की सक्रिय मदद से PoK के जंगली और दुर्गम इलाक़ों में छोटे लेकिन हाई-टेक कैंप स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें थर्मल, रडार और उपग्रह निगरानी को चकमा देने वाली तकनीक शामिल है ।

ख़ुफिया जानकारी के अनुसार, ये नए कैंप लोअर कॉंट्रोल लाइन (LoC) के आसपास कई पुराने स्थलों पर बन रहे हैं — जैसे लुनी, पुतवाल, टाइपू पोस्ट, जमील पोस्ट, उमरनवाली, चपरार फॉरवर्ड, छोटा चक, जंगलोरा आदि । पाकिस्तान ने इन्हें छोटे समूहों में विभाजित किया है (प्रति कैंप 200 से कम आतंकवादी) और इनकी सुरक्षा के लिए विशेष सेना इकाइयाँ तैनात की हैं, साथ ही ये कैंप ड्रोन रोधी उपायों और उन्नत निगरानी से लैस हैं ।

CATEGORIES
Share This