July 11, 2025, Friday, 8:03 pm

ताज़ा ख़बर

ताज़ा ख़बर

MP BJP अध्यक्ष पद की तैयारी अंतिम चरण में: चुनाव कार्यक्रम और वोटर लिस्ट आज होगी जारी

MP BJP अध्यक्ष पद की तैयारी अंतिम चरण में: चुनाव कार्यक्रम और वोटर लिस्ट आज होगी जारी

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर तैयारियाँ तेज़ कर दी हैं। मौजूदा अध्यक्ष का कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनावों के चलते इसमें विस्तार दिया गया था। अब संगठन चुनाव के तहत आज चुनाव की तारीख और मतदाता सूची की घोषणा की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, 1 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और 2 या 3 जुलाई को सदस्य चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नए अध्यक्ष की रेस में केंद्रीय मंत्री दुरगादास उइके, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा और हेमंत खंडेलवाल जैसे नामों की चर्चा ज़ोरों पर है। खास बात यह है कि संगठन इस चुनाव के ज़रिए 2028 विधानसभा और 2029 लोकसभा चुनावों की रणनीति को भी मज़बूती देना चाहता है।

CATEGORIES
Share This