July 11, 2025, Friday, 9:58 pm

ताज़ा ख़बर

ताज़ा ख़बर

IPS पराग जैन बने नए RAW प्रमुख: 1 जुलाई से संभालेंगे पदभार, मिलेगा दो साल का कार्यकाल; वर्तमान में एविएशन रिसर्च सेंटर के हेड भी हैं

IPS पराग जैन बने नए RAW प्रमुख: 1 जुलाई से संभालेंगे पदभार, मिलेगा दो साल का कार्यकाल; वर्तमान में एविएशन रिसर्च सेंटर के हेड भी हैं

भारत सरकार ने 1989 बैच के पंजाब कैडर के IPS अधिकारी पराग जैन को देश की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख नियुक्त किया है। वे 1 जुलाई से पदभार संभालेंगे और उनका कार्यकाल दो साल का होगा। पराग जैन वर्तमान में एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) के प्रमुख भी हैं और RAW में लंबे समय से सेवा दे रहे हैं।

उन्होंने RAW के पूर्व प्रमुख सामंत गोयल के साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण मिशनों पर काम किया है, जिनमें अनुच्छेद 370 हटाने की योजना और बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसे ऑपरेशन शामिल हैं। पराग RAW की पाकिस्तान डेस्क भी संभाल रहे हैं और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी शिविरों की पहचान में भी उनकी बड़ी भूमिका रही है।

पूर्व में वे चंडीगढ़ के एसएसपी और लुधियाना के डीआईजी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। पंजाब में सेवा के दौरान उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियानों में अहम भूमिका निभाई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व कनाडा और श्रीलंका में किया है, जहां कनाडा में उनकी तैनाती के दौरान खालिस्तानी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया था।

इससे पहले, छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी रवि सिन्हा RAW प्रमुख थे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रवि सिन्हा को उनकी रणनीतिक क्षमताओं और गुप्त ऑपरेशनों में विशेषज्ञता के कारण ‘ऑपरेशन मैन’ के नाम से जाना जाता है।

CATEGORIES
Share This