
IOC ने 2036 ओलंपिक की बोली प्रक्रिया रोकी, प्रेसिडेंट बोले– मेजबान चुनने का यह सही समय नहीं; भारत ने 8 माह पहले की थी दावेदारी
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी को लेकर चल रही बिडिंग प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया है। IOC प्रेसिडेंट थॉमस बाक ने कहा कि इस समय मेजबान देश चुनना उचित नहीं होगा। इस फैसले से भारत सहित उन देशों को झटका लगा है जिन्होंने मेजबानी की दावेदारी पेश की थी। भारत ने करीब 8 महीने पहले औपचारिक रूप से 2036 ओलंपिक की मेजबानी की इच्छा जताई थी। अब यह देखना होगा कि IOC अगला कदम कब और कैसे उठाता है।

CATEGORIES खेल