
9 साल के आरित ने कार्लसन से खेला ड्रॉ, अर्ली टाइटल्ड ट्यूसडे टूर्नामेंट में रचा इतिहास; भारत के वी. प्रणव बने विजेता
भारत के 9 वर्षीय आरित कपिल ने शतरंज की दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दिल्ली के रहने वाले आरित ने वर्ल्ड नंबर-1 और पांच बार के चैंपियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ ऑनलाइन ‘अर्ली टाइटल्ड ट्यूसडे’ टूर्नामेंट में मुकाबला ड्रॉ किया। इस मैच में आरित ने शानदार खेल दिखाते हुए कार्लसन के हर कदम का दमदार जवाब दिया और उन्हें हार की कगार तक पहुंचा दिया था।
हालांकि, अंतिम क्षणों में समय की कमी के चलते आरित अपनी बढ़त को जीत में नहीं बदल सके और मुकाबला ड्रॉ हो गया। गुकेश के बाद आरित भारत के सबसे युवा शतरंज सितारों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने कार्लसन जैसे दिग्गज को टक्कर दी है।

CATEGORIES खेल