
हेरा फेरी 3 में परेश रावल की वापसी तय: अक्षय और प्रियदर्शन से सुलह के बाद बोले—”ऑडियंस के लिए जिम्मेदारी निभानी है”
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है! परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ में अपनी वापसी की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि अब उनकी अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रियदर्शन से सभी पुराने मतभेद खत्म हो चुके हैं। परेश रावल का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं बल्कि ऑडियंस से जुड़ी भावना है और इसलिए उन्होंने इसे फिर से करने का फैसला लिया। बाबूराव के किरदार को एक बार फिर देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं।

CATEGORIES बॉलीवुड