
सेंसेक्स 303 अंकों की बढ़त के साथ 84,059 पर बंद; निफ्टी 89 अंक चढ़कर 25,638 पर पहुंचा — ऑयल एंड गैस शेयरों में तेजी, रियल्टी सेक्टर में गिरावट
भारतीय शेयर बाजार में आज मजबूती देखी गई, जहां सेंसेक्स 303 अंकों की छलांग लगाकर 84,059 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 89 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 25,638 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में यह तेजी मुख्य रूप से ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी की वजह से आई, जबकि रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में दबाव बना रहा। विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी आर्थिक आंकड़ों के मद्देनज़र बाजार में सकारात्मक रुझान बना रह सकता है।
