July 11, 2025, Friday, 10:00 pm

ताज़ा ख़बर

ताज़ा ख़बर

श्रीलंका की शानदार जीत: बांग्लादेश को पारी और 78 रन से हराया, निसंका के 158 रन, जयसूर्या ने झटके 5 विकेट

श्रीलंका की शानदार जीत: बांग्लादेश को पारी और 78 रन से हराया, निसंका के 158 रन, जयसूर्या ने झटके 5 विकेट

श्रीलंका ने कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 78 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली। पहली पारी में श्रीलंका ने पथुम निसंका के शानदार 158 रन, चंडीमल के 93 और कुशल मेंडिस के 84 रनों की मदद से 458 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

बांग्लादेश की पहली पारी 247 रन पर सिमट गई और फॉलोऑन खेलने के बाद दूसरी पारी में पूरी टीम सिर्फ 133 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। यह उनके टेस्ट करियर का 12वां फाइव विकेट हॉल रहा।

CATEGORIES
Share This