July 11, 2025, Friday, 10:00 pm

ताज़ा ख़बर

ताज़ा ख़बर

रूस ने यूक्रेन का F-16 फाइटर जेट गिराया, पायलट की मौत; जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन ने 7 रूसी मिसाइलें नष्ट कीं, अगला टारगेट निशाने से चूका

रूस ने यूक्रेन का F-16 फाइटर जेट गिराया, पायलट की मौत; जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन ने 7 रूसी मिसाइलें नष्ट कीं, अगला टारगेट निशाने से चूका

रूस-यूक्रेन युद्ध में एक बार फिर तनावपूर्ण मोड़ आ गया है। रूसी सेना ने यूक्रेन का एक F-16 फाइटर जेट मार गिराया, जिसमें पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। इस कार्रवाई के बाद यूक्रेन ने जवाबी हमले में 7 रूसी मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया। हालांकि, तकनीकी खराबी के चलते अगला टारगेट निशाना नहीं बन पाया। यह घटना युद्ध की गंभीरता और तकनीकी चुनौतियों को उजागर करती है। दोनों देशों के बीच संघर्ष और तेज होने की आशंका जताई जा रही है।

CATEGORIES
Share This