
रिंकू सिंह पर योगी सरकार की मेहरबानी क्यों? क्या ये अखिलेश के पीडीए फॉर्मूले का राजनीतिक जवाब है?
क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से होने जा रही है। ऐसे में रिंकू अब केवल एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि राजनीतिक चर्चाओं का भी केंद्र बन गए हैं। यूपी सरकार द्वारा उन्हें दिए जा रहे सम्मान को कुछ राजनीतिक विश्लेषक अखिलेश यादव के ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फार्मूले के जवाब के तौर पर भी देख रहे हैं।
वहीं, अलीगढ़ में जन्मे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने 20 दिन पहले क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। वे सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं।

CATEGORIES विचार / लेख