July 11, 2025, Friday, 10:00 pm

ताज़ा ख़बर

ताज़ा ख़बर

रायपुर सूटकेस मर्डर केस: 6 बड़े सुरागों ने खोल दी हत्या की गुत्थी, दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ दंपती

रायपुर सूटकेस मर्डर केस: 6 बड़े सुरागों ने खोल दी हत्या की गुत्थी, दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ दंपती

रायपुर के बहुचर्चित सूटकेस मर्डर केस में पुलिस ने हत्या की गुत्थी 6 अहम सुरागों की मदद से सुलझा ली है। एक विकलांग युवक की लाश सीमेंट में लिपटी हालत में सूटकेस से बरामद हुई थी। आरोपी पति‑पत्नी ने शव को छिपाने के लिए कई तरकीबें अपनाईं, लेकिन CCTV फुटेज, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, ट्रंक खरीद, और दिल्ली एयरपोर्ट से उनकी गिरफ्तारी—इन सबने मिलकर उन्हें कानून के शिकंजे में ला दिया।

इस जघन्य अपराध ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है, वहीं पुलिस की तेज़ और पुख्ता जांच की सभी सराहना कर रहे हैं।

CATEGORIES
Share This