
रायपुर में नई नंबर प्लेट के लिए लंबा इंतजार: 2019 से पहले की गाड़ियों को सबसे ज्यादा दिक्कत, रजिस्ट्रेशन अटका
रायपुर में वाहन मालिकों को नई हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर 2019 से पहले खरीदी गई गाड़ियों के लिए नंबर प्लेट मिलने में हफ्तों की देरी हो रही है। आरटीओ ऑफिस में सिस्टम अपडेट और सप्लाई की कमी के चलते पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो पा रहा, जिससे लोग बार-बार ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं। वाहन चालकों का कहना है कि उन्हें ऑनलाइन स्लॉट नहीं मिल रहे और हेल्पलाइन से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा।
