
रायपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: लापता नाबालिग लड़की का शव मिला, चाकू से गोदकर की गई हत्या
खरोरा नाबालिग लड़की लापता मामला: रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में गुरुवार से लापता नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है। मृतका के शरीर पर चाकू से किए गए कई वार के निशान मिले हैं, जिससे उसकी निर्मम हत्या की पुष्टि होती है। मामले में मृतका का रिश्तेदार भाई संदिग्ध बताया जा रहा है, जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने रायपुरा इलाके से आरोपी की गाड़ी बरामद कर ली है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है।
