
“मां” – प्रेम और प्रतिशोध की एक तीव्र कहानी, काजोल की परफॉर्मेंस ने छोड़ी गहरी छाप
फिल्म “मां” एक ऐसी भावनात्मक यात्रा है जिसमें ममता की कोमलता और प्रतिशोध की आग एक साथ धधकती है। कहानी एक मां की है, जो अपनों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। काजोल ने अपने अभिनय से इस किरदार को न सिर्फ जीवंत किया है, बल्कि दर्शकों के दिल में गहरी छाप भी छोड़ी है। फिल्म में जहां एक ओर मातृत्व का संवेदनशील पक्ष दिखाया गया है, वहीं दूसरी ओर महाकाली जैसा रौद्र रूप भी सामने आता है, जो कहानी को और भी प्रभावशाली बनाता है।

CATEGORIES बॉलीवुड