
भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में फंसे सस्पेंड पटवारी ने की खुदकुशी: 2 सुसाइड नोट में खुद को बताया बेगुनाह, RI और कोटवार समेत 3 लोगों के नाम लिए
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़े कथित फर्जीवाड़े के मामले में निलंबित पटवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने खुदकुशी से पहले दो सुसाइड नोट छोड़े हैं, जिनमें उसने खुद को बेगुनाह बताते हुए राजस्व निरीक्षक (RI), कोटवार और एक अन्य कर्मचारी का नाम लिया है।
सुसाइड नोट में पटवारी ने लिखा कि उस पर झूठे आरोप लगाए गए हैं और वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत भूमि अधिग्रहण से जुड़े दस्तावेजों में गड़बड़ी का मामला सामने आया था, जिसके चलते उसे सस्पेंड किया गया था।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है और अधिकारियों पर जवाबदेही तय करने की मांग उठ रही है।

CATEGORIES क्राइम