
बिहार चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 4 नेता बनाए गए ऑब्जर्वर: पूर्व मंत्री अमरजीत और पूर्व विधायक शैलेश पांडेय समेत 58 नेताओं को मिली जिम्मेदारी
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस हाईकमान ने 58 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 4 वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं, जिन्हें ऑब्जर्वर (निरीक्षक) के रूप में नियुक्त किया गया है। इस सूची में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और पूर्व विधायक शैलेश पांडेय के नाम प्रमुख हैं। इन नेताओं को बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में संगठनात्मक रणनीति बनाने, स्थानीय नेताओं के समन्वय और चुनावी माहौल की रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस पार्टी इस बार बिहार में मजबूत प्रदर्शन की तैयारी में जुटी है।
