
बिलासपुर की पान दुकानों में हुक्का सामग्री का भंडाफोड़: प्रतिबंध के बावजूद जारी थी बिक्री, 2.50 लाख का सामान जब्त
बिलासपुर में हुक्के की अवैध बिक्री पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और प्रशासन ने दो पान दुकानों पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान दुकानों से करीब 2.50 लाख रुपये मूल्य का हुक्का और फ्लेवर सामग्री जब्त की गई। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब राज्य में हुक्के की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध लागू है। बावजूद इसके कुछ दुकानदार नियमों को ताक पर रखकर कारोबार कर रहे थे। मामले में आगे की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है।
