
नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ का खुलकर समर्थन किया: कहा—”ये जुमला पार्टी की चालें हैं, भारत-पाक रिश्ते बिगाड़ने की साजिश है”
मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के पक्ष में बयान देते हुए राजनीतिक पार्टियों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिलजीत को निशाना बनाना एक जानी-पहचानी रणनीति का हिस्सा है। शाह ने आरोप लगाया कि “जुमला पार्टी” देश के भारत-पाक रिश्तों को जानबूझकर बिगाड़ना चाहती है, ताकि असली मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके। उनका यह बयान सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में तेजी से वायरल हो रहा है।

CATEGORIES बॉलीवुड