
थाईलैंड में भांग पर पाबंदी, अब सिर्फ डॉक्टर की पर्ची पर ही मिलेगी
थाईलैंड सरकार भांग की बिक्री और इस्तेमाल पर फिर से सख्ती करने की तैयारी में है। अभी तक भांग को मनोरंजन के लिए भी इस्तेमाल करने की इजाजत थी, लेकिन अब सरकार इसे सिर्फ इलाज के लिए सीमित करना चाहती है। यानी कि अब बिना डॉक्टर की पर्ची के यह नहीं मिलेगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार रात एक आदेश जारी किया जिसमें कहा गया कि भांग का उपयोग केवल दवा के तौर पर ही किया जाना चाहिए। हालांकि, यह आदेश अभी तक कानून नहीं बना है। इसे लागू करने के लिए रॉयल गजट (सरकारी अधिसूचना) में प्रकाशित करना जरूरी होगा। फिलहाल सरकार ने अभी तक ये नहीं बताया है कि ये कब होगा।
सरकारी प्रवक्ता जिरायु होंगसुब ने कहा कि भांग के खुले इस्तेमाल से खासकर युवा पीढ़ी के बीच गंभीर सामाजिक समस्याएं पैदा हो रही हैं। उन्होंने कहा कि देश को अब फिर से भांग की नीति को सिर्फ इलाज के इस्तेमाल तक सीमित कर देना चाहिए।
थाईलैंड ने 2022 में एशिया में सबसे पहले भांग को पूरी तरह गैर-अपराधी बना दिया था। इसके बाद देश में हजारों भांग की दुकानें खुल गईं। लेकिन ये उद्योग पूरी तरह से नियंत्रित नहीं हो सका और नियमों को लेकर लगातार भ्रम बना रहा।
अब सरकार भांग के व्यापार को काबू में लाने और इससे जुड़ी सामाजिक दिक्कतों को रोकने के लिए नीति में बदलाव कर रही है। इस फैसले का असर देश की राजनीति पर भी दिख रहा है। हाल ही में एक पार्टी, जो पहले भांग को वैध बनाने की समर्थक थी, सीमा विवाद को लेकर सरकार से अलग हो गई है। ऐसे में यह मामला राजनीति, कानून और व्यापार तीनों के लिए बड़ा मुद्दा बन गया है।
