
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला: रायपुर में बारिश जारी, 33 जिलों में अलर्ट, बस्तर-सुरगुजा में तेज हवाएं
छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया है और राजधानी रायपुर में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 33 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जहां मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। बस्तर और सरगुजा संभाग में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। धमतरी और गरियाबंद जिलों में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
