
केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन से यात्री फंसे, अहमदाबाद-सूरत में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त; देशभर में 12% अधिक वर्षा दर्ज
देशभर में मानसून सक्रिय है और दिल्ली को छोड़कर लगभग सभी राज्यों में बारिश हो रही है। अब तक औसतन 12.3% अधिक वर्षा दर्ज की गई है। 26 जून तक जहां सामान्यतः 134.3 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहीं इस साल 146.6 मिमी हो चुकी है।
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे एक बार फिर मुनकटिया क्षेत्र में भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। रास्ते पर लगातार मलबा और पत्थर गिरने से आवाजाही ठप हो गई है। SDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंचकर यात्रियों को जंगल के वैकल्पिक रास्तों से बाहर निकाल रही हैं।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 से अधिक लोग लापता हैं। कुल्लू की सैंज, मनाली, गढ़सा घाटी और बंजार क्षेत्र में कई स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुईं।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ, डोडा और कठुआ जिलों में भी तेज बारिश और बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिसमें दो बच्चों समेत तीन लोगों की जान चली गई।
गुजरात के अहमदाबाद, सूरत और नवसारी जिलों में बीते दो दिन से मूसलधार बारिश जारी है। अहमदाबाद में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और कई इलाकों में घरों में पानी घुस चुका है।
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
