July 11, 2025, Friday, 9:59 pm

ताज़ा ख़बर

ताज़ा ख़बर

आमिर खान को अंडरवर्ल्ड से मिला था पार्टी का न्योता और पैसों का ऑफर, लेकिन जवाब था साफ—“मारो या बांधो, मैं नहीं जाऊंगा”

आमिर खान को अंडरवर्ल्ड से मिला था पार्टी का न्योता और पैसों का ऑफर, लेकिन जवाब था साफ—“मारो या बांधो, मैं नहीं जाऊंगा”

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में एक पुराने किस्से का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें एक बार अंडरवर्ल्ड की ओर से पार्टी में शामिल होने का न्योता मिला था। इसके साथ ही उन्हें पैसे का लालच भी दिया गया, लेकिन आमिर ने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “चाहे पीटो या हाथ बांधो, मैं नहीं जाऊंगा।” यह किस्सा बताता है कि आमिर अपने उसूलों के लिए कितने अडिग रहे हैं, भले ही सामने कितनी भी बड़ी ताकत क्यों न हो। यह बयान अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

CATEGORIES
Share This