July 11, 2025, Friday, 9:59 pm

ताज़ा ख़बर

ताज़ा ख़बर

अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान डीजे की तेज आवाज से बेकाबू हुए हाथी, सड़कों पर मचाया हड़कंप

अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान डीजे की तेज आवाज से बेकाबू हुए हाथी, सड़कों पर मचाया हड़कंप

अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। यात्रा में शामिल एक हाथी डीजे की तेज आवाज से अचानक बेकाबू हो गया और सड़कों पर दौड़ने लगा। उसकी देखा-देखी अन्य 3-4 हाथी भी भागने लगे, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। घबराए लोग इधर-उधर भागने लगे और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सौभाग्य से यह घटना ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगह पर नहीं हुई, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

भागते हुए हाथी आसपास की गलियों में घुस गए, जिन्हें वन विभाग की टीम ने बाद में काबू में लिया। इस वजह से यात्रा करीब 10 मिनट तक रुकी रही। भगदड़ में कुछ लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। स्थिति नियंत्रण में आने के बाद डीजे को बंद कर यात्रा फिर से आगे बढ़ाई गई।

CATEGORIES
Share This