
अब टीबी का इलाज सिर्फ 4 से 6 महीने में – बिलासपुर CIMS में शुरू हुई नई दवा थैरेपी
बिलासपुर स्थित CIMS अस्पताल में टीबी के मरीजों के लिए नई “BPaLM रेजीम” दवा थैरेपी शुरू की गई है। इस थैरेपी से अब ड्रग-रेज़िस्टेंट टीबी का इलाज केवल 4 से 6 महीने में संभव होगा। पहले जहां इलाज 9 से 24 महीने तक चलता था, अब यह नया इलाज तरीका मरीजों को राहत देगा और जल्दी ठीक होने की उम्मीद बढ़ाएगा। 14 साल से ऊपर के 100 से ज्यादा मरीजों का इलाज इस थैरेपी से शुरू हो चुका है।
यह पहल भारत सरकार के टीबी मुक्त भारत मिशन को मजबूती देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
